बीजेपी पर ममता का हमला, टैगोर लुक पर पीएम पर कसा तंज

बीजेपी पर बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने एक बार फिर से जोरदार हमला किया है। ममता ने बीरभूम में भाजपा को 30 सीटें जीत कर दिखाने की चुनौती भी दे डाली। मालूम हो कि ममता ने बंगाल के बीरभूम जिले में रोड शो किया और उसके बाद उन्होंने वहां पर एक सभा को भी सम्बोधित किया, जिसमे ममता ने ये सारी बातें कहीं।

ममता ने कहा कि आज कल बंगाल में हर हफ्ते भाजपा वाले आते हैं, फाइव स्टार का खाना खाते हैं और ऐसे दिखाते है जैसे आदिवासियों के साथ खा रहे हो। हम हमेशा रवींन्द्र नाथ टैगोर के साथ हैं, लेकिन भाजपा वाले फ़र्ज़ी वीडियो चलाकर अपना एजेंडा चला रहे हैं।

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए ममता ने कहा “किसी ने नया रूप लिया है। कभी वो टैगोर बनना चाहते हैं , कभी गाँधी बनना चाहते हैं। भाजपा के लोग केंद्रीय एजेंसी के पैसों का उपयोग करके बंगाल में घुसना चाहते हैं।

विस्तार से खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें