NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ममता के एक और MLA का ममता पर बड़ा आरोप, पत्र लिखकर जताई नाराज़गी

बंगाल में ममता बनर्जी के लिए फिलहाल कोई भी अच्छी खबर नहीं आ रही है टीएमसी के कई विधायकों ने बाग़ी रुख अपनाते हुए ममता को टाटा, बाय – बाय बोल दिया है। ऐसे में लग रहा है कि टीएमसी के MLA जितेंन्द्र कुमार तिवारी भी उसी राह पर हैं। उन्होंने बंगाल के शहरी विकास मंत्री फ़रहीद हकीम को खत लिखकर अपनी नाराज़गी जाहिर कि, साथ में उन्होंने सरकार के ऊपर राजनीति के कारण आसनसोल से पक्षपात का आरोप लगाया।

क्या लिखा है चिट्टी में?

MLA जितेंन्द्र कुमार तिवारी ने मंत्री फिरहाद हकीम को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तरफ से आसनसोल को स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किया गया था। इसके तहत अगर सरकार के तरफ से अनुमति दी जाती तो अबतक 2000 करोड़ रुपए आसनसोल को मिल गए होता। ये रुपए आसनसोल के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते, लेकिन राजनीतिक कारणों से ये रूपये आसनसोल को नहीं मिल पाए।

MLA JITENDRA KUMAR LETTER TO MAMTA MINISTER

MLA जितेंद्र कुमार ने ये भी कहा कि SOLID WASTE MANAGEMENT के तहत आसनसोल को केंद्र से 1500 करोड़ रुपए मिलने वाले थे, लेकिन वो भी अटक के रह गया।

ममता बनर्जी पर आसनसोल के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के तरफ से कई प्रोजेक्ट के लिए अनुमति मांगी गई, लेकिन आपके सरकार के तरफ से अनुमति नहीं दी गई।