ममता का दिल्ली दौरा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, जानिए किन बातों पर हुई  चर्चा

दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात किया ।

ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने नितिन गडकरी से एलिवेटेड रोड बनाने, फ्लाईओवर भी बनाये जाने की बात की है। उन्होंने कहा कि इंडो-बांग्लादेश के लिए भी यह अच्छा होगा और व्यवसाय की दृष्टि से भी अच्छा रहेगा। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से एक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए भी निवेदन किया है।

इसके अलावा, उन्होंने ट्रांसपोर्ट और सडकों के कनेक्टिविटी के बारे में भी चर्चा की और उन्हें बताया कि पश्चिम बंगाल को उचित सड़कों की आवश्यकता है।

बता दें कि ममता बनर्जी के अनुरोध करने के बाद कल नितिन गडकरी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के साथ बैठक करने वाले है । ममता बनर्जी ने बताया कि नितिन गडकरी की सुविधा के अनुसार ही वे अपने सचिव को उनसे मिलने के लिए भेजेंगी।

ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें इसे लेकर चर्चा हुई और यह बैठक बहुत अच्छी रही।

समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर केंद्रीय मंत्री को एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की थी ।

बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।