दिल्ली से मदुरै जा रही ट्रेन के पंखे से फंदा लगाकर शख्स ने एमपी में की खुदकुशी

एक शख्स द्वारा मध्य प्रदेश में भोपाल से मंडीदीप के बीच निजामुद्दीन मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

मंडीदीप की जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलते ही, शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रेलवे पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली से मदुरै जा रही ट्रेन को रुकवाकर शख्स का शव उतारा गया और मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

जीआरपी पुलिस को मृतक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। इस लाइसेंस के आधार पर बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने युवक की पहचान नहीं बताई है।

जीआरपी अधिकारियों का कहना है जल्द ही युवक के परिवार का पता लगाकर उन तक जानकारी पहुंचाई जाएगी।