तेलंगाना में पतंग के मांझे से कटने से शख्स की मौत, पत्नी के साथ बाइक पर सवार था

तेलंगाना में पतंग के मांझे की वजह से मौत का मामला सामने आया है। शनिवार को मंचेरियर जिले में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ बाइक पर रिश्तेदार के घर जा रहा था। प्रतिबंधित कांच से लिपटे पतंग के मांझा से रास्ते में उसका गला कट गया, जिस कारण से ज्यादा मात्रा में खून निकले से मौके पर ही उस शख्स की मौत हो गई।

मृतक का नाम भीमाया था। उस शख्स की पत्नी ने उस व्यक्ति को बचाने की बहुत कोशिश की, मगर वह विफल रही। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला को भी चोटें आई हैं। यह यह हादसा मकर संक्रांति पर्व के मौके पर मंचेरियल हाईवे पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए है।

पूरे देश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संक्रांति महोत्सव के दौरान पतंगबाजी में नायलॉन या सिंथेटिक धागे के इस्तेमाल पर प्रतिबंद लगा दी है। पक्षियों के साथ-साथ मनुष्यों को बचाने के लिए तेलंगाना वन विभाग ने मांझा की खरीद, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंद लगाने के आदेश जारी किए हैं।

हैदराबाद और सिकंदराबाद के आसपास संक्रांति महोत्सव 2022 के दौरान सिंथेटिक मांझा की बिक्री और खरीद की जांच के लिए जिलों में मोबाइल दस्ते बनाए गए हैं। संबंधित जिला वन अधिकारियों ने प्रतिबंध के आदेशों को लागू करने के लिए मोबाइल पार्टियों का भी गठन किया है और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।