ये सितारा सिर्फ़ जगमगाने के लिए आया है – हैपी बर्थडे मानव सर
अपने लेखों और कविताओं से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता, कवि और लेखक मानव कौल आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। कश्मीर की वादियों में जन्मा यह सितारा मुंबई में अपने अभिनय की कला से लोगों के साथ-साथ आलोचकों का भी दिल जीतने में कामयाब रहा।
अगर मानव कौल के करियर की बात करें तो उन्होनें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सनी देओल की चैम्पियन से की और इसके बाद उन्होने फिल्म “जजन्तरम ममन्तरम”, टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया।
Beni Da ki awaz mein wishing @Manavkaul19 a melodious birthday! ?#HappyBirthday #ManavKaul #HBD #HappyBirthdayManavKaul #Birthday2020 #MusicTeacher #YoodleeFilms pic.twitter.com/5F7tY1CSas
— Yoodlee Films (@YoodleeFilms) December 19, 2020
अभिनेता मानव कौल ने अपने अभिनय का जादू कई फिल्मों में दिखाया, जिनमें “काई पो चे”, तुम्हारी सूलू और सिटी लाइट्स जैसी तमाम फिल्में शामिल है।
आपको बता दें कि एक बेहतर एक्टर होने के साथ-साथ मानव कौल कलम के भी कलाकार हैं।
मानव लिखते हैं ‘जब लोग पूछते हैं कि आप सिंगल क्यों हो? तो मुझे ये सवाल बहुत निजी हस्तक्षेप जैसा लगता है। जैसे मैं किसी से पूछूं कि आप शादीशुदा क्यों हैं? बिल्कुल वैसा। इस पर भी लोग रुकते नहीं हैं…फिर कहते हैं कि देखना आप जल्द ही शादी करेंगे…ये उतना ही अजीब है जितना मैं उनसे कहूं कि देखना आप जल्द ही डिवॉर्स ले लेंगे।’ उनकी यह बात आज की युवा पीढ़ी को खूब प्रभावित करती है।
उन्होने एक ‘बहुत दूर कितना दूर होता है’ नाम का उपन्यास भी लिखा है। इस उपन्यास के जरिए उन्होने देश के बहुत से लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है। हाल ही में उनकी ‘अंतिमा’ नाम की किताब भी बाजार में आई है। जो उनके फैंस को काफी भा रही है।
अपनी कला के दम पर लोगों का दिल जीतने वाले इस कलाकार को उनके जन्मदिन पर ढ़ेरों बधाइयां । उनके आने वाले जीवन के लिए हम उन्हे गुड लक विश करते हैं।