पटना में मंदिर मस्जिद का एक दूसरे के प्रति सम्मान, देखने को मिला साम्प्रदायिक सौहार्द
देश में जहां मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर हंगामा मचा हुआ है, वहीं बिहार की राजधानी पटना में 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक मंदिर और मस्जिद एक-दूसरे की प्रार्थनाओं और समारोहों का सम्मान करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहे हैं.
ये मंदिर है पटना रेलवे स्टेशन के पास का महावीर मंदिर है और इससे 50 मीटर की दूरी पर स्थित न्यू मार्केट की पटना मस्जिद है. अज़ान के दौरान मंदिर अपने लाउडस्पीकरों को बंद कर देता है, जबकि मस्जिद समान रूप से मंदिर के भक्ती के समय एक-दूसरे के प्रति सम्मान को बरक़रार रखती है.
इस पर मस्जिद के अध्यक्ष फैसल इमाम ने कहा कि मंदिर सम्मान के निशान के रूप में अज़ान के दौरान लाउडस्पीकर बंद कर देता है और उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी के दिन मंदिर में आने वाले भक्तों को मस्जिद की तरफ से शरबत दिया गया था.
इमाम ने आगे कहा कि, “हमने रामनवमी पर मंदिर में आने वाले भक्तों को शरबत की पेशकश की क्योंकि वे मस्जिद के सामने कतार में थे. मंदिर में लाउडस्पीकर पूरे दिन भजन-कीर्तन बजाते हैं लेकिन सम्मान के प्रतीक के रूप में अज़ान के दौरान बंद कर दिए जाते हैं और यह एकता की भावना है.”
इसी तरह, पटना के महावीर मंदिर के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर और मस्जिद के लोग अक्सर एक-दूसरे की मदद करते हैं और भाईचारा बनाए रखते हैं. कुणाल ने कहा, “न तो हमें अज़ान से कोई समस्या है और न ही उन्हें भजन-कीर्तन से कोई समस्या है. हम अपने बीच भाईचारा बनाए रखते हैं और अक्सर एक-दूसरे की मदद करते हैं.”
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के निर्देश के बाद रविवार सुबह सात बजे तक विभिन्न धार्मिक स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र में 13 अप्रैल को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा था.