मंदिरा बेदी ने अपने पति की मौत के पाँच दिन बाद पहला पोस्ट किया, लिखा “माय राजी”
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की मौत पाँच दिन पहले 30 जून हृदय गति रुकने की वजह से हुई थी। राज कौशल 49 वर्ष की उम्र में अचानक दुनिया को अलविदा कह गए जिससे मंदिरा को गहरा झटका लगा।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ कुछ अनसीन फोटोज़ शेयर की थीं, वहीं अब पति के गुज़रने के 6 दिन बाद एक्ट्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मंदिरा ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें राज और वो बहुत खुश नज़र आ रहे हैं और कैमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है ‘#rip my Raji Broken’। इसी के साथ मंदिरा ने एक दिल टूटने वाली इमोजी बनाई है। इन तस्वीरों में मंदिरा और राज दोनों एक साथ हाथ में ड्रिंक का ग्लास लेकर बैठे हैं।
मंदिरा पति के मौत के बाद सोशल मीडिया से गयाब हो गई थी क्यूंकि उनको गहरा झटका लगा था। मंदिरा बेदी ने राज की अंतिम विदाई पर अपने पति की अर्थी उठाई थी। जिसपर उनका मज़ाक भी बनाया गया था और साथ ही उनके कपड़ों पर भी चर्चा की गई थी। ऐसे समय में मंदिरा को मज़ाक बनते देख, गायक सोना मोहापात्रा लोगो पर गुस्सा हो गई थी।
राज और मंदिरा 25 साल से साथ थे। शादी के 12 साल बाद उनको बेटा हुआ जिसका नाम वीर है और पिछले साल ही उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था। परिवार को पूरा कर राज अलविदा कह गए, जिसने पूरा परिवार को हिला गया। मंदिरा के सोशल मीडिया पोस्ट पर हस्तियाँ और प्रशंसक ने उनको प्यार, हिम्म्मत और संवेदनाए दी है।