NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अब 13 भाषाओं में उपलब्ध होगा नोट पहचानने में दृष्टिहीनों की मदद करने वाला ‘मणि’ ऐप

आरबीआई ने नोट पहचानने में दृष्टिहीन लोगों की मदद करने के लिए विकसित ‘मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर’ (मणि) ऐप को 11-भाषाओं में अपडेट किया है।

अब यह ऐप हिंदी, अंग्रेज़ी के अलावा उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषा में उपलब्ध होगा। गौरतलब है, यह ऐप ऑडियो नोटिफिकेशन द्वारा नोट की पहचान बताता है।

‘मणि’ ऐप को आरबीआई ने जनवरी 2020 में लांच किया था। इसका उद्देश्य नेत्रहीन लोगों को नोट पहचानने में आ रही दिक्कतों को दूर करना था। ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति , नोट की पहचान कर सकता है।

व्यक्ति के हाथ में कौन सा नोट हैं, वह ऐप के जरिए आवाज में सुनाई देगा। ऐसे में नेत्रहीन लोग बेहद आसानी से यह जान सकेंगे, कि उनके पास कौन सा नोट है। हालांकि यह ऐप नकली-असली की पहचान नहीं कराएगा। यह केवल नोट के डिनॉमिनेशन के बारे में बताएगा।

इस ऐप को एंड्रॉयड और ios प्लेटफॉर्म दोनों पर डाउनलोड किया जा सकेगा। साथ ही जिन लोगों ने पहले से दो भाषाओं वाला अपेडट डाउनलोड किया हुआ है, वह उसे अपडेट भी कर सकेंगे।