NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Mankading: रविचंद्रन अश्विन ने किया दीप्ति शर्मा का समर्थन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच कल तीन मैचों से सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला गया और भारत ने इसे 16 रनों से जीत लिया।

लेकिन भारत की जीत से ज्यादा दीप्ति शर्मा का चार्ली डीन को 44वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करना चर्चा में रहा। हालांकि जिस विधा से दीप्ति ने आउट किया उसे लेकर हमेशा हर किसे के विचार अलग रहे हैं।

अश्विन ने दीप्ति शर्मा के इस चालाकी भरे फैसले पर एक ट्वीट भी किया। उनका यह ट्वीट तब आया जब ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा था। उन्होंने रात करीब 11.30 बजे ट्वीट करते हुए दीप्ति शर्मा का समर्थन किया और लिखा,’आप लोग मुझे क्यों ट्रेंड कर रहे हो? आज की रात एक अन्य बॉलिंग हीरो की है।’

इस तरह का रन आउट हमेशा नियमों के तहत आता था लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था।

आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में बदलाव करके इस तरह के रन आउट को ‘अनुचित खेल’ से हटाकर ‘रन आउट’ वर्ग में डाल दिया था।