मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए है तैयार, टीजर हुआ रिलीज

मानुषी छिल्लर की बॉलीवुड में एंट्री का उनके फैंस बड़े ही बेताबी से इंतजार कर रहे थें । दरअसल मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी के फैंस मानुषी का फिल्मी रूप देखने के लिए बेताब थे, लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। बता दें मानुषी और अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आया है। इन सबके बीच मेकर्स फिल्म का टीजर, पोस्टर और गाने समय-समय पर रिलीज कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज के नए गाने मखमली का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसका टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

https://www.instagram.com/tv/Cd49iFXpX7q/?utm_source=ig_web_copy_link

टीजर की शुरुआत पृथ्वीराज और राजकुमारी संयोगिता की शादी से होती है। बाद में दोनों को एकदूसरे के प्यार में डूबे दिखाया गया है। टीजर के दौरान अक्षय कुमार राजकुमारी संयोगिता को तीर चलाना भी सिखा रहे हैं। हालांकि अक्षय ने आगे बताया है कि इस गाने को आप 3 जून को सिनेमाघरों में ही देख पाएंगे। अक्षय कुमार की फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में रिलीज हो रही है।

https://www.instagram.com/reel/CdsHhqmp20r/?utm_source=ig_web_copy_link

पृथ्वीराज के रोमांटिक गाने मखमली को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी मखमली आवाज में गाया है। इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है, जबकि गाने के लिरिक्स वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं। इससे पहले इस फिल्म के गाने योद्धा का टीजर जारी किया गया था, जिसमें अक्षय कुमार रणभूमि में अपना रणकौशल दिखा रहे थे। इस गाने के टीजर में संयोगिता बनी मानुषी छिल्लर का भी नया रूप देखने को मिला है।

https://www.instagram.com/tv/Cdz2D6jMeHo/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म की बात करें तो पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अक्षय कुमार और मानुषी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त,आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/CdXM2xLDtdR/?utm_source=ig_web_copy_link