NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रसगुल्ले के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द, 100 रेलगाड़ियों का रूट बदला

इन दिनों बिहार के लखीसराय जिले में ट्रेनों को कैंसिल और रद्द करने का एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। यहां रसगुल्ले की वजह से दर्जनों ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और करीब 100 ट्रेनों के रूट को बदलना पड़ा, लेकिन रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन से ट्रेन सेवाएं दोबारा बहाल हो पाईं। इससे यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दरअसल यह मामला है बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन का है। इस स्टेशन पर रसगुल्ला कारोबारियों के द्वारा करीब 40 घंटे तक 10 ट्रेनों को रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर इन लोगों ने रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर ट्रेनों की आवाजाही को बाधित कर दिया। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई।

आपको बता दें कि बड़हिया का रसगुल्ला काफी मशहूर है और यह काफी स्वादिष्ट भी होता है। आसपास के जिलों और राज्यों में यहीं से रसगुल्लों की सप्लाई होती है। इस इलाके में रसगुल्ले की करीब 200 से भी ज्यादा दुकानें मौजूद हैं और यहां रोजाना हजारों रसगुल्ले का उत्पादन होता हैं।

बड़हिया स्टेशन पर लंबी दूरी की और दूसरे राज्यों को जाने वाली मेल-एक्सप्रेस रेलगाडीयों का स्टॉप नहीं है। जिस कारण यहां के मिठाई कारोबारी दूसरे राज्यों को ट्रेन से रसगुल्ले की सप्लाई नहीं कर पाते हैं। इससे परिशानी के कारण इनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।

रेल्वे ट्रैक पर टेंट लगाकर प्रदर्शन किया

बड़हिया स्टेशन पर लंबी दूरी की और दूसरे राज्यों को जाने वाली मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर रेलगाडीयों का स्टॉप नहीं होने के चलते मिठाई कारोबारियों ने बड़हिया स्टेशन पर 10 ट्रेनें रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग पटरियों पर ही टेंट लगाकर बैठ गए और कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की गई।