आम्रपाली, वैशाली समेत कई ट्रेनें 29 अप्रैल तक रहेंगी प्रभावित, इनका बदलेगा रूट

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर तुर्की स्टेशन पर गर्डरिंग कार्य के चलते रेलवे नॉन इन्टरलॉक का काम कराएगा।

इस वजह से ब्लॉक के चलते इस रेलखंड से आवागमन करने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 18 से 29 अप्रैल तक प्रभावित रहेंगी।
 
बदले मार्ग से चलेंगी वैशाली एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 व 28 अप्रैल को बदले मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलाई जायेगी।

ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएगी 
ट्रेन नंबर 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, जयनगर से 18, 20, 27 व 28 अप्रैल को ट्रेन नंबर 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस जयनगर से 22, 24, 26 व 29 अप्रैल को जयनगर से साढ़े तीन घंटे रोककर चलाई जाएगी।