अकाली दल की अगुवाई में संसद तक मार्च ,दिल्ली यातायात हो सकता है प्रभावित

17 सितंबर, 2020 को लोकसभा में तीनों कृषि कानून पास हुए थे। लेकिन इसका विरोध अभी तक जारी है। तीनों कृषि कानूनों को पास हुए पूरा एक साल हो गया है। इसी के चलते शिरोमणि अकाली दल शुक्रवार को ‘काला दिवस’ मना रहा है और संसद तक एक मार्च भी निकाला। जिसकी वजह से जगह-जगह रास्‍ते बंद रहे है। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर लोगो से अनुरोध किया है कि कृपया वे इस मार्ग के प्रयोग से बचें।

दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन करने के साथ सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। मार्च को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने 11 अकाली कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है।

अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने रकाबगंज गुरुद्वारा से संसद भवन तक मार्च निकाला है। इस मार्च में पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी शामिल हुए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी, कृषि कानूनों के खिलाफ़ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ,पंजाब में कैंडल मार्च भी निकाल रही है।

इन इलाकों में लगा जाम;-

यूपी गेट

आइटीओ

धौला कुआं

आश्रम

आनंद विहार

प्रगति मैदान