लॉन्च से पहले ही मार्केट में हिट हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी की हालिया पेशकश ग्रैंड विटारा को ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिलना शुरू हो गई है।
ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसकी बीते दिनों ग्लोबल अनवील हुई। 11 जुलाई से इसकी 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग जारी है और अब तक 20,000 से ज्यादा लोगों ने इसकी बुकिंग करा ली है।
हैरान करने वाली बात यह है कि ज्यादातर लोग, यानी 7000 से ज्यादा लोगों ने ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की बुकिंग कराई है।
All new Maruti Suzuki Grand Vitara SUV makes global debut in India.
Hybrid version claims a mileage of 27.97 kmpl – highest for any SUV in the country. pic.twitter.com/jpOrAocr7k
— RushLane (@rushlane) July 20, 2022
मुख्य बातें:
1. मारुति ग्रैंड विटारा को 20,000 बुकिंग
2. जोरदार फीचर्स से लैस है हाइब्रिड कार
3. एक लीटर पेट्रोल में 28 किमी माइलेज
मारुति सुजुकी की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई ग्लॉस ब्लैक और डार्क क्रोम एक्सेंचुएशन के साथ ही नैक्सवेव ग्रिल्स हैं।
इंटिग्रेटेड टर्न लैंप के साथ ही 3 एलिमेंट एलईडी डीआरएल और 3 एलिमेंट कनेक्टेड एलईडी टेललैंप इसे और खूबसूरत बनाती हैं।
इस एसयूवी में 17 इंच के अलॉय व्हील्ज लगे हैं। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें वैंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, रियर एसी, बॉटल होल्डर, यूएसबी चार्जर, कलर हेड-अप डिस्प्से, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट, पैनारोमिक सनरूफ, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।