बांग्लादेश की रोहिंग्या बस्ती में लगी भीषण आग, 1200 घर जलकर खाक

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में स्थित रोहिंग्या शरणार्थियों के कैंप में भीषण आग लगने की सूचना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग में करीब 1200 रोहिंग्या शरणार्थियों के घर जलकर खाक हो गए। यह सब तब हुआ जब रविवार को अचानक यहां स्थित कैंप 16 शरणार्थी शिविर के काटा इलाके में आग लग गई। आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दअरसल, एक रिपोर्ट के हवाले से एएनआई ने बताया है कि पुलिस बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामरान हुसैन ने कहा कि रविवार शाम करीब पांच बजे आग लगी है। उन्होंने कहा कि आग तेजी से फैली और लगभग 1200 रोहिंग्या शरणार्थी घरों को नष्ट कर दिया। कॉक्स बाजार में उखिया फायर स्टेशन के स्टेशन अधिकारी ने बताया कि आग को रात तक बुझाया गया।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4.50 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़िया कॉक्स बाजार में मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे उन्होंने कैंप के ऊपर घना धुंआ उठते देखा। स्थानीय निवाली सद्दाम हुसैन ने बताया कि उन्होंने अचानक देखा कि आग में सैकड़ों घर जल रहे हैं। आग को काबू करने में अग्निशमन दल और अन्य सरकारी एजेंसियों ने काफी मेहनत की।

यह पहली बार नहीं है जब रोहिंग्या शिविरों में आग लगी है। कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शिविरों में आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। संबंधित अधिकारियों ने हमेशा से गैस सिलेंडर को आग लगने का कारण बताया है।