आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द, कोरोना के चपेट में आए दो खिलाड़ी

कोरोना ने बायो बबल में रहने वाले खिलाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आईपीएल खेल रहे दो खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद आईपीएल पर सवाल उठने लगा है।

कोरोना की वजह से IPL के 14वे सीजन का 30वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप नोनिया कोरोना से संक्रमित पाए गए और इसी टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी की भी तबीयत नासाज चल रही है।

हालांकि, संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इन दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में चले गए हैं। खुद को सभी खिलाड़ियों ने आइसोलेट कर लिया हैं।

ऐसी खबर है कि वरुण चक्रवर्ती अपने कंधे को स्कैन कराने के लिए बायो बबल से बाहर गए थे, जहां वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे।

उधर, आईपीएल के आयोजन पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल बदस्तूर जारी रहेगा। उस पर कोई खतरा नहीं है।