बाँके बिहारी जी मंदिर का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य- साथ ही नये वर्ष पर स्वच्छता अभियान शुरू

जैसा कि आप सभी जानते हैँ कि मथुरा नगरी जाने माने तीर्थस्थलों में से एक है, जो कि भगवान श्री कृष्णा कि जन्मभूमि है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए आते हैं.

तो आइए जानते हैं इस नए वर्ष पर कौन से नए प्रबंध श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे हैं।

मोक्षदा एकादशी को श्री बाँके बिहारी जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी के साथ आपको बता दें कि पुलिस कर्मचारियों ने भी बैरियर्स पर सख़्ती कर दी थी। तमाम बाधाओं के बाद भी भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए उत्सुक रहे। इसी के साथ आपको बता दें कि मंदिर प्रबंधन शनिवार से एक बार फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अनिवार्य करने जा रहा है।

दिसंबर शुक्रवार को मोक्षदा एकादशी के अवसर पर वृंदावन में भीड़भाड़ वाला नजारा दिखाई दिया इसी के साथ बाहर से आने वाले भक्त श्री बाँके बिहारी जी के दर्शन पाने के लिए वृन्दावन धाम पहुंचे तो स्थानीय निवासियों ने पंचकोसीय परिक्रमा की। प्रातः काल ही श्रीबाँकेबिहारी जी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखाई पड़ी, जो कि दोपहर तक नज़र आईं। शाम के दर्शन के लिए भी कुछ यही हाल था। इसलिए पुलिस ने स्थिति को देखते हुए मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाते हुए वाहनों का प्रवेश रोक कर बाहरी क्षेत्रों में उनकी पार्किंग करवाई।

मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर वृंदावन में परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। इसी के साथ परिक्रमा लगाते हुए चारों ओर राधा रानी की जयजयकार सुनने को मिली। झुंड व टोलियों में परिक्रमा दे रहे देश विदेश से आए भक्त हरिनाम का कीर्तन करते हुए झूम उठे

नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए भले ही श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, मगर इससे पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति बिगड़ गई है। शुक्रवार को एकादशी के मौके पर मंदिर के आसपास प्रवेश द्वार के साथ मंदिर प्रांगण में उमड़ी भीड़ ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अंतर्गत बनी व्यवस्थाओं को धराशाई कर दिया। इसी के साथ किसी न तो श्रद्धालु के पास मास्क था ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था।

इसी के साथ अब नए वर्ष पर आने वाली भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। उधर ही नगर निगम प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्वच्छता के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं । नगर आयुक्त ने नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं .

नए वर्ष के अवसर पर तीर्थ नगरी वृंदावन में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में वृंदावन की छवि देश विदेशों से आ रहे लोगों की नजर में स्वच्छ नगर की बने, इसके लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। इस कार्य के लिए नगर निगम निजी कंपनी की मदद ले रहा है।

इसी के साथ आपको बता दें कि वार्डो में तैनात सफाई कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। 1 सप्ताह स्वच्छता अभियान के तहत काम करने की रणनीति बनाई गई है। शनिवार को नगर निगम की इसी व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए महापौर डॉ. मुकेश आर्य वृंदावन पहुंचे।

उन्होंने अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी के साथ वार्ड 69 और 70 की गलियों को देखा। बांके बिहारी कॉलोनी, दुसायत मोहल्ला, मुख्य मार्ग, परशुराम मार्ग, विद्यापीठ चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष सिंह, जेई निर्माण अरुण कुमार, जेई जलकल कुंवरपाल, टैक्स प्रभारी श्री गोपाल वशिष्ठ आदि साथ रहे।

घटिया निर्माण पर नाराज हुए महापौर हरीनिकुंज तिराहा के आसपास बन रही 260 मीटर लंबी डामर रोड की गुणवत्ता को लेकर महापौर ने नाराजगी जताई। इसके लिए ठेकेदार को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश जेई निर्माण अरुण कुमार को दिए गए हैं। महापौर ने यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Kanchan Goyal