मथुरा: नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई गाड़ी, सब इंस्पेक्टर की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार की रात गोवर्धन में तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों की कार ने रौंद दिया। जिससे घटना से सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई तथा तीन सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी युवक कार छोड़कर फरार हो गए है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि, ‘नववर्ष के मौके पर गोवर्धन में राजीव तिराहे पर सब इंस्पेक्टर रामकिशन, सिपाही अमित कुमार, अनुज कुमार वाहन चालक अतेंद्र कुमार गश्त पर थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। आगे उन्होंने बताया कि इस हादसे में सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर रामकिशन की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गोवर्धन के थानाध्यक्ष राजकमल सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी सरकारी बोलेरो गाड़ी से राजीव तिराहे पर गश्त कर रहे थे, तभी देर रात यह घटना घटी। घायल सिपाहियों का उपचार चल रहा है तथा आरोपी कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है।