विपक्षी एकजुटता के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली आवास पर सभी विपक्षी राजनीतिक दलों का बैठक जारी
एनसीपी चीफ शरद पवार के दिल्ली स्थिति आवास पर राष्ट्रहित में एकजुट होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं और प्रमुख विशेषज्ञों की आज बैठक हो रही है। राष्ट्रमंच की इस बैठक में आरजेडी, टीएमसी, वामदलों, सपा सरीखे पार्टियों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। पवार के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। टीएमसी लीडर यशवंत सिन्हा, एनसीपी से माजिद मेमन और वंदना चौहान, सीपीआई से राज्सभा सांसद विनय विश्वम पवार के घर पहुंच चुके हैं। इस बैठक की अध्यक्षता शरद पवार और यशवंत सिन्हा कर रहे हैं।
इन नेताओं के अलावा आम आदमी पार्टी से शुशील गुप्ता, सपा से घनश्याम तिवारी, आरएलडी से जयंत चौधरी, सीपीएम से नीलोत्पल वासु, वरिष्ठ वकील के टी एस तुलसी, पत्रकार करण थापर, आशुतोष, पूर्व राजनयिक के सी सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए हैं। वहीं बैठक में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और गीतकार जावेद अख्तर ने भी शिरकत की है।
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे CPI सांसद बिनोय विस्वाम ने कहा, “सबसे ज्यादा नफरत की वाली सरकार, जो विफल रही है, उसके खिलाफ यह सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक वाम ताकतों का एक मंच है। देश को बदलाव की जरूरत है। लोग बदलाव के लिए तैयार हैं।”