मेघालय के शख्स ने ट्रैक्टर को मॉडिफाई कर बना दिया जीप, तस्वीर देखकर दंग रह गए लोग, देखे वायरल तस्वीर

कई बार ऐसा देखा जाता है कि देशी मैकेनिक कुछ देशी जुगाड़ लगाकर पुरानी गाड़ियों को एक नया रूप दे देते हैं जबकि कई बार उसका रूप बदल कर उसे दूसरी गाड़ी में बदल देते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने एक पुराने महिंद्रा ट्रैक्टर को बदलकर उसे जीप की शक्ल दे दी है। इसकी एक बढ़िया तस्वीर वायरल हो रही है। इसे खुद आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है।

दरअसल, इस तस्वीर को पहले महिंद्रा ट्रैक्टर्स के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जानकारी के अनुसार मेघालय के जोवई में रहने वाले मइया रिम्बे नामक एक शख्स ने यह जीप को तैयार किया है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मेघालय के रहने वाले रिम्बे ने साबित किया है कि टफ भी कूल होता है। हमें 275 एनबीपी की ये मोडिफाइड पर्सनालिटी बहुत ज्यादा पसंद आया।

इतना ही नहीं बाद में आनंद महिंद्रा ने भी इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा कि यह अजीब सा दिखने वाला एक बीस्ट है, मगर यह डिज्नी के किसी एनिमेटेड फिल्म के एक प्यारे से कैरेक्टर की तरह दिख रहा है। जैसे ही यह तस्वीर शेयर की गई तुरंत वायरल हो गई। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं, कोई इस शख्स को मैकेनिक बता रहा है तो कोई एक्सपर्ट बता रहा है।