NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर कसा तंज, बोलीं- भाजपा देश को तोड़ना चाहती है..पाकिस्तान से लड़ना चाहती है

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा केवल देश को लड़ाना चाहती है। वहीं महबूबा मुफ्ती, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात करते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान गए थे तो 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई थी। मेरे पिता के मामाजी, उनके चचेरे भाई को मार दिया गया था। हम लोगों ने बहुत कुछ भुगता है और कश्मीर के हर वर्ग को झेलना पड़ा है। इतना ही नहीं इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने सेना पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सुरनकोट में एक ही घर के 19 लोगों को मार दिया गया था। लेकिन गलतियां किसी से भी हो जाती हैं, सेना से भी हो जाती है, इसका ये मतलब नहीं है कि सभी सैनिक गलत होते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि हमने बहुत बुरे वक्त देखे हैं, लेकिन चाहते हैं कि खून खराबा न हो मगर ये चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा हो,
हमेशा जिन्ना की बात करते हैं। लेकिन अब तो ये बाबर और औरंगजेब की बातें करने लगे हैं। क्या आपको देश को देने के लिए बिजली नहीं है कि आप इनकी बातें करते हैं। हम पूरे देश को बिजली देते हैं, लेकिन अपने ही खेतों की सिंचाई के लिए बिजली की कमी रहती है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारी सरकार हमें पाकिस्तान से लड़ाना चाहती है और देश में हिंदू और मुसलमान और यहां तक की दलित और ब्राह्मण तक को लड़ाने में यकीन रखती है।

सबसे मजेदार बात यह है कि महबूबा मुफ्ती ने अपने भाषण में कांग्रेस की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस ने 50 सालों तक तमाम गलत काम किए होंगे, लेकिन उन्होंने देश को संभालकर रखा। लेकिन ये लोग देश को तोड़ना चाहते हैं। जिन्ना ने तो एक पाकिस्तान बनाया था, लेकिन ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। आज ये लोग मुसलमान बच्चियों को हिजाब पहनने से रोकते हैं, कल ये कहेंगे कि भगवा पहनो। यही नहीं कल को ये लोग यह भी कह सकते हैं कि आप लोग तिरंगा झंडे की जगह भगवा ध्वज लहराएं।