मौसम विभाग ने जताई आशंका, 30 मार्च से देश में हीट वेव

पूर्वांचल में इन दिनों आसमान से मानो गर्मी की बारिश हो रही है। जहां बादलों की सक्रियता न के बराबर है, वहीं दूसरी ओर गर्मी का असर लोगों को दिन में कड़वी लगने लगी है. दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर गर्मी के चलते आम आदमी का मानस भी अस्त-व्यस्त होने लगा है. मौसम विज्ञानियों का मानना ​​है कि जल्द ही पूर्वांचल में लू का अहसास व्यापक स्वास्थ्य चुनौती पेश करेगा, जिससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो जाएगा। अब घरों में पंखे की जगह कूलरों ने ले ली है।

वाराणसी जिले में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। आद्र्रता अधिकतम 33 फीसदी और न्यूनतम 18 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ ​​रहता है. वहीं नमी में कमी के चलते मौसम वैज्ञानिक यह मान रहे हैं कि बादलों की कोई गतिविधि नहीं होगी। अगर मौसम का मिजाज और भी बदलता है तो बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है।

पूर्वांचल में मौसम का मिजाज बदला है। ठंड के जाने के साथ ही गर्मी का व्यापक असर दिखना शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक मान रहे हैं कि अब मौसम पारा 40 डिग्री पार करने की दिशा में है। जल्द ही तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा और उसके बाद मौसम और कड़ा हो जाएगा। इससे वाराणसी और पूर्वांचल में दो दिन में लू का असर शुरू हो जाएगा। इससे आम लोगों पर भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही जून मध्य तक भीषण गर्मी के साथ मौसम का रूख रहेगा।