NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गाजियाबाद में रैपिड रेल से कनेक्ट होगा मेट्रो स्टेशन, यात्रियों को होगा फायदा

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड़ रेल के स्टेशन को तैयार करने की कवायद तेज हो गई है। रैपिड रेल का पहला ट्रायल पहले फेस में साहिबाबाद से दुहाई 17 किलोमीटर लंबे रूट पर होना है। जिससे पहले रैपिड रेल के स्टेशन को तैयार करने के काम की गति तेज हो गई है।

एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि पहले फेस में होने वाले ट्रायल रन से पहले ही करीब 85 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी 15 प्रतिशत बचा हुआ कार्य भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिसके लिए दुहाई डिपो में 25 मई तक पहला ट्रेन सेट पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं साहिबाबाद और गुलधर स्टेशन की छत का निर्माण कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। एनसीआरटीसी के मुताबिक पहला ट्रायल रन जुलाई के अंत तक किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही रैपिड रेल और मेट्रो को गाजियाबाद में कनेक्ट करने की भी तैयारी की जा रही है।

गुलधर और साहिबाबाद स्टेशन पर पटरी बिछाने और ओवरहेड इक्विपमेंट बिजली की लाइन का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है। वहीं इसका सबसे बड़ा स्टेशन गाजियाबाद में मेरठ रोड तिराहा के पास बन रहा है। जहां पर इसके स्टेशन को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से लिंक करने की तैयारी की जा रही है।

मेट्रो स्टेशन से लेकर रैपिड रेल के स्टेशन तक लिंक लूप बनाया जाएगा, जो करीब तीन मीटर चौड़ा होगा। लिंक के लिए लूप बनने के बाद दोनों रैपिड और मेट्रो में यात्रियों की संख्‍या बढ़ेगी।