नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो
नोएडा मेट्रो अधिकारी ने अलग से मेट्रो एनएमआरसी और डीएमआरसी को मास्टर प्लान-2031 के रूप में शामिल कर लिया है। जिसमें नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए ग्रेटर नोएडा तक का मेट्रो रूट का नक्शा बनाया गया है। अगले महीने नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच मेट्रो निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
नोएडा में मेट्रो की दो लाइन है। पहली ब्लू लाइन और दूसरी एक्वा लाइन। ब्लू लाइन नोएडा सेक्टर-15 से सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक है। दूसरी मजेंटा लाइन बाटेनिकल गार्डन से ओखला पक्षी विहार तक है। इसी तरह एक्वा लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इन तीनों लाइनों के अलावा अन्य लाइनो को जोड़ने वाली लाइन को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है।
बताया जा रहा है कि नोएडाअधिकारी के मास्टर प्लान-2031 के अनुसार, मेट्रो की लाइन दोनों ओर से, ग्रेटर नोएडा की ग्रेनो वेस्ट एक्वा लाइन एक्सटेंशन और नोएडा सेक्टर-142 से बाटेनिकल गार्डन तक एक्वा लिंक लाइन, के जरिये दक्षिणी व पूर्वी दिल्ली से जोड़ रही है। जबकि एच-9 (24) के ऊपर से गाजियाबाद को जोड़ते हुए दिखाया गया है।
नोएडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दैनिक जागरण को बताया कि ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि भविष्य में बनाई जाने वाली योजनाओं में किसी तरह की तकनीकी व भौतिक समस्या न आए। अगर यह योजना सफल तो दिल्ली के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा ऐसे शहर होंगे, जहां पर मेट्रो ट्रेन लोगों की लाइफलाइन बन जाएगी।