MI VS DC: RCB के फैंस क्यों चाहते हैं मुबंई की जीत, समझिए पूरा समीकरण

आईपीएल 2022 का रोमांच अपने आखिरी पड़ाव पर है। आज यानी सीजन 15 के 69वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक बहुत बड़ा मैच खेला जाना है। बता दें इस मुकाबले के परिणाम से इस सीजन का वह चौथा टीम मिल जाएगा जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगा।

दरअसल तीन टीमें ( गुजरात, राजस्थान और लखनऊ) पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। खास बात ये है कि चौथे नंबर की लड़ाई RCB और DC के बीच है, यदि आज DC VS MI के इस मैच में DC जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में अपनी जगह आसानी से पक्का कर लेगी और RCB मैच से बाहर हो जाएगी, लेकिन यदि DC इस मैच को हार जाती है तो RCB को प्लेऑफ का टिकट आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में आज का ये मैच DC और RCB दोनों के लिए बेहद अहम है। साफ है डीसी के लिए ये मैच करो या मरो वाला होने वाला है।

RCB VS DC

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये मैच RCB VS DC नहीं बल्कि DC VS MI है परंतु फैंस इसको RCB VS DC के नजरीए से देख रहे हैं, जिसका कारण साफ है। RCB ने इस सीजन अभी तक 14 मैच खेले हैं 8 जीत 6 हार, 16 पवाइंट और (-0.253) के रन रेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है, वहीं DC ने अभी तक इस सीजन 13 मैच खेले हैं 7 जीत 6 हार 14 प्वाइंट और (+0.25) के रन रेट के साथ 5 वें स्थान पर है। ऐसे में यदि दिल्ली आज का मैच जीत जाती है तो उसके प्वाइंट RCB के बराबर हो जाएंगे लेकिन मजेदार बात ये है कि DC का रन रेट RCB से बेहतर होने के कारण DC प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। ऐसे में RCB के फैंस और खुद RCB ये चाहेगी की आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस जीते।

अंक तलिका में जगह
मुंबई इंडियंस अब तक इस साल आईपीएल में 13 मैच खेल चुकी है और इसमें से टीम के खाते में केवल तीन ही जीत गई हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 13 मैच खेले हैं, डीसी ने इसमें से सात मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे तीन रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बात अगर दिल्ली कैपिटल्स की करें तो दिल्ली का आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ था, जिसमें डीसी की टीम 17 रन से मैच जीतने में कामयाब रही थी।

अंकतलिका
अंकतलिका

MI vs DC IPL 2022 Probable XIs:
MI Probable Playing 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस/ट्रिस्टन स्टब्स, रामदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह रिले मेरेडिथ।

DC Probable Playing 11:

सरफराज खान, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्जे, कुलदीप यादव।