आते ही मार्केट में छा गई Microlino, सिंगल चार्ज में चलेगी 230km, कीमत कर देगी हैरान

वैसे तो इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक से एक कारें अपना जलवा बिखेर रही हैं, लेकिन अब इस मार्केट में ऐसी कार आई है जिसने आते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर दिया है। Microlino नाम के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का साइज नेनो से भी छोटा है। जिसके मार्केट में उतरने से पहले ही 30 हजार रिजर्वेशंस हो चुके हैं।

स्विस डिजाइन ये इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत ज्यादा कम स्पेस लेती है, इसमें स्टोरेज के लिए भी जगह दी गई है। 230 लीटर ट्रंक स्पेस से लेस इस EV में दो लोग बैठ सकते हैं। केवल 535 किलो वजन वाली इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज 230 किलोमीटर तक है। जो 90km/h तक की स्पीड से दौड़ सकती है। कंपनी के अनुसार, शहर में कार चलाने वाला कोई व्यक्ति इसे लगभग एक हफ्ते तक सिंगल चार्ज में इस्तेमाल कर सकता है। वहीं इसके बेस मॉडल में 115 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।


ये भी पढ़े- WhatsApp Update: अब एक ही Group में जोड़ सकेंगे 512 लोग, शुरू सुविधा हुई


यह यूरोप का एक Class L7e व्हीकल है जिसका मतलब है कि तकनीकी रूप से यह चार पहियो वाली साइकिल है लेकिन एक कॉम्पेक्ट कार की तरह डिजाइन की गई है। इसके 90 प्रतिशत कॉम्पोनेंट्स यूरोप में बनाए जाते हैं। इसमें यूनीबॉडी चेसिस, छोटी बैटरी और नाम मात्र कार्बन फुटप्रिंट है।

खबर है कि सबसे पहले इसे स्विट्जरलैंड में उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन इसकी कीमत की बात करें तो 15,340 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपये) हो सकती है। यूरोप में इसे 13,400 डॉलर (लगभग 10.5 लाख रुपये) में लिस्ट किया गया है। मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो Microlino को इटली के तुरीन में कंपनी की फैसिलिटी में बनाया जा रहा है। प्लांट इसके उत्पादन की क्षमता को 1500 व्हीकल प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10 हजार व्हीकल प्रति वर्ष तक कर सकता है।