हादसे का शिकार हुआ MIG 21 लड़ाकू विमान, ग्रुप कैप्टन शहीद

भारतीय वायुसेना का विमान MIG 21 एक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक ग्रुप कैप्टन की मौत भी हो गई। आज सुबह सेंट्रल इंडिया में एक एयरबेस पर कॉम्बेट ट्रेनिंग मिशन के दौरान टेक ऑफ करते वक्त भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। हालाँकि, इस हादसे में जांच के आदेश के दिए गए हैं।

भारतीय वायुसेना ने भी इस हादसे पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया है। भारतीय वायुसेना ने लिखा, “इस दुखद दुर्घटना में इंडिनय एयरफोर्स ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।”

बता दे कि इससे पहले भी MIG 21 विमान जनवरी के महीने में दुर्घटना का शिकार हो गया था। मिग-21 राजस्थान के सूरतगढ़ में हादसे का शिकार हो गया था। मिग-21 फाइटर जेट में तकनीकी खराबी के बाद सूरतगढ़ के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे में पायलट सुरक्षित था।


READ ALSO: Goyal dedicates 88 Railway projects to Nation worth more than Rs. 1000 crore in the states of Kerala, Tamil Nadu, Madhya Pradesh , West Bengal and Karnataka


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp