NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कल से 2 रुपये लीटर महंगा मिलेगा दूध, अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम

अमूल ने अपने दूध का दाम बुधवार से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। गुजरात के अहमदाबाद व सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई समेत उन सभी बाज़ारों में इसकी कीमत बढ़ेगी जहां-जहां अमूल ताज़ा दूध बेचती है। वहीं, मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की जो बुधवार से प्रभावी होगी।

अमूल दूध के दामों में 02 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में इजाफा हो जाएगा. अमूल और मदर डेयरी दोनों के दूध की नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू होंगी।

इसके बाद अब अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा का रेट 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएगा। आधा किलो अमूल गोल्ड का पैकेट 31 रुपये का और अमूल ताजा का आधा किलो का पैकेट 25 रुपये का हो जाएगा। वहीं अमूल शक्ति का आधा किलो का पैकेट 28 रुपये का हो जाएगा।

वही इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क अब 61 रुपये लीटर मिलेगा। पहले यह 59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं टोन्ड मिल्क अब 45 रुपये के बजाय 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

वहीं गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इसके साथ ही टोकन मिल्क अब 46 रुपये के बजाय 48 रुपये लीटर मिलेगा।