मिल्खा सिंह की वाइफ निर्मल कौर का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित
भारत के महान धावक मिल्खा सिंह की वाइफ और वॉलीबॉल की पूर्व भारतीय कप्तान निर्मल कौर का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थीं और पिछले तीन हफ्तों से इस बीमारी से बहादुरी के साथ लड़ रहीं थीं। उन्होंने मोहाली के फॉर्टिस अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। निर्मल कौर की उम्र 85 साल थी।
गौरतलब है कि मिल्खा सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी वाइफ और परिवार के सदस्यों का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें निर्मल कौर भी कोरोना की चपेट में आ गईं थीं।
निर्मल कौर को मई महीने के आखिरी दिनों में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और बीच में ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उनको काफी दिनों तक आईसीयू में भी रखा गया था।
कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उनको ऑक्सीजन लगातार कम हो रहा था और वेंटिलेटर पर रखा गया था। मिल्खा सिंह भी पहले मोहाली के इस अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार होने के बाद परिवार के अनुरोध पर उनको छुट्टी दे दी गई थी।
हालांकि, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनको चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मिल्खा सिंह की हालचाल पूछा था और उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ठीक होकर ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करेंगे।