योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने अमित शाह को चिट्ठी लिखकर भेजा इस्तीफा

योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को विभिन्न विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि दलित होने की वजह विभाग में सम्मान नहीं मिलता।

बता दें कि खटीक पिछले कई दिनों से सरकार से नाराज भी चल रहे थे। उन्होंने चिट्ठी में आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं और विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती और किसी बैठक की सूचना भी उन्हें नहीं दी जाती है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है खटीक का इस्तीफा अभी स्वीकारा नहीं गया है। जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “मेरी तो विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक से रोज बात होती है। स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि उनके विभाग के राज्यमंत्री दिनेश
खटीक नाराज नही हैं और उनके इस्तीफे को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है”।

मैं दलित हूँ इसलिए मेरी अनदेखी


जल संसाधन राज्य मंत्री दिनेश खटीक गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए इस्तीफे में यह कहा है कि “वह दलित हैं, इसलिए उनकी नजरअंदाज किया गया है”। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि “मैं दलित समाज से हूं, इसलिए मेरी अनदेखी की गई। नमामि गंगा और हर घर जल योजना में नियमों की अनदेखी हो रही है। ट्रांसफ़र पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है। मेरी अनदेखी से दलित समाज आहत है। मेरा कोई मंत्री के तौर पर अस्तित्व ही नहीं है। मेरे लिए राज्यमंत्री के तौर पर काम करना दलित समाज के लिए बेकार है। न मुझे बैठक में बुलाया जाता है न ही मुझे मेरे मंत्रालय में हो रहे कार्यों के बारे में बताया जाता है। मैं आहत होकर अपना त्यागपत्र दे रहा हूं”।

प्रमुख सचिव सिंचाई पर लगाया आरोप
प्रमुख सचिव सिंचाई पर आरोप लगाते हुए दिनेश खटीक ने चिट्ठी में लिखा है कि फोन करने पर बिना पूरी बात सुने उन्होंने मेरा फोन काट दिया। मंत्री ने नमामि गंगे योजना में भी भ्रष्टाचार की बात कही है। दिनेश खटीक ने लिखा कि अधिकारी विभाग में अपनी मनमानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि जलशक्ति विभाग में राज्यमंत्री और हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सरकार की कार्यप्रणाली और विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं।

बुल्डोज़र उल्टा भी चलता है
अखिलेश यादव ने दिनेश खटीक के इस्तीफे को योगी सर्कार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा की कभी-कभी बुल्डोज़र उल्टा भी चलता है।