NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय, सहकारिता आधारित आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए आज गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नॉर्थ नई दिल्ली में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन की उपस्थिति में सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर बैठक हुई

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय, सहकारिता आधारित आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर इसकी पहुंच को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी दिशा में आज माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में निर्मला सीतारामन, माननीय वित्त मंत्री की उपस्थिति में सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सहकारी बैंकों के सामने आ रही कठिनाइयों से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और इन समस्याओं को दूर करने के संभावित उपायों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सहकारी क्षेत्र से संबंधित सभी लंबित मुद्दों पर भारत सरकार की नीति के अनुसार विस्तार से चर्चा की गई कि सहकारिता क्षेत्र को लाभार्थी और सहभागी, दोनों के रूप में अन्य आर्थिक संस्थाओं के समान माना जाए।

बैठक के प्रारंभ में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए बजट में आयकर संबंधित और सहकारी चीनी क्षेत्र को राहत देने वाली घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनन्दन किया। बैठक के अंत में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी क्षेत्र को गति और निरंतर समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।