सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने विशेष अभियान 3.0 का संचालन उचित रुप से पूरा किया
स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकार के स्तर पर लंबित मामलों को कम करने के उद्देश्य से, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की ओर से दो अक्टूबर, 2023 को विशेष अभियान 3.0 शुरू किया गया था। इसमें देश भर के एमएसएमई के कार्यालयों की समग्र स्वच्छता में सुधार लाने, फालतू और अप्रयुक्त स्क्रैप सामग्री और प्रधानमंत्री कार्यालय/ महत्वपूर्ण (पीएमओ/वीआईपी) संदर्भों, जन शिकायतों और अपीलों, संसद आश्वासनों आदि के लंबित मामलों को निपटाने पर विशेष ध्यान दिया गया। एमएसएमई मंत्रालय ने तैयारी चरण (15.09.23 से 30.09.23 तक) के दौरान, विभिन्न मापदंडों के तहत लक्ष्य निर्धारित किये। मंत्रालय ने अपने अधीनस्थ कार्यालयों/संगठनों से परामर्श कर विशेष अभियान 3.0 में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। मंत्रालय में विशेष अभियान 3.0 को अभियान के लिये निर्धारित 11 मापदंडों में से 10 में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करके 31 अक्टूबर, 2023 को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
एमएसएमई मंत्रालय ने उचित निपटान के लिये अतिमहत्वपूर्ण (वीआईपी) संदर्भ, प्रधानमंत्री कार्यालय संदर्भ, सांसद संदर्भ, राज्य सरकार संदर्भ, कैबिनेट संदर्भ, जन शिकायत/अपील से संबंधित सभी लंबित मामलों की भी पहचान की। लंबित निपटान के मामले में, सभी राज्य सरकार के संदर्भों, प्रधानमंत्री कार्यालय संदर्भों, संसद के आश्वासनों, कैबिनेट संदर्भों को उचित तरीके से समाप्त कर दिया गया। इससे निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ण प्राप्ति हुयी। अभियान के तहत 95 से अधिक लक्षित सांसद संदर्भों को भी मंजूरी दे दी गयी। इसके अलावा, मंत्रालय और उसके संगठनों द्वारा 548 स्वच्छता अभियान आयोजित किये गये।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में ‘स्वच्छता सेवा’ में भाग लेकर विशेष अभियान 3.0 को हरी झंडी दिखाई।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कार्यालय परिसर की सफाई, प्रबंधन और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने और बेहतर स्थान के मुख्य उद्देश्य के साथ एमएसएमई मंत्रालय की एक संस्था महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान (एमजीआईआरआई), स्वच्छता अभियान में भाग लिया। मंत्रालय के प्रभागों ने विशेष अभियान 3.0 में सक्रिय रूप से भाग लिया।
मंत्रालय के भीतर स्वच्छता अभियान में अग्रणी प्रभागों को प्रतीक चिह्न प्रदान किये गये।
अभियान के दौरान, कार्यालयों में कामकाजी माहौल के समग्र सुधार और अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिये बेहतर कार्य अनुभव सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। 31.10.2023 तक, अपने सभी अधीनस्थ कार्यालय और संगठनों डी सी कार्यालय, केवीआईसी, एनएसआईसी, कॉयर बोर्ड, एनआई-एमएसएमई और एमजीआईआरआई के बहुमूल्य योगदान के साथ, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एमएसएमई मंत्रालय ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। इस दौरान 23911 फाइलों की समीक्षा की गयी और 4998 फाइलों को हटा दिया गया। फाइल एवं स्क्रैप के निपटान से 50,47,593 रुपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ। आधिकारिक उपयोग के लिए कुल 17,664 वर्ग फुट जगह खाली करायी गयी।
एमएसएमई मंत्रालय विशेष अभियान 3.0 के हिस्से के रूप में की गयी पहलों को आगे बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।