बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ सिंधिया के कार्यक्रम में बदसलूकी, कांग्रेस बोली- वफादारी धक्के खा रही

केन्द्रीय मंत्री ज्योरितादित्य सिंधिया के कार्यक्रम की एक घटना का वीडियो सामने आया है, जिससे लेकर अब सवाल उठने लगे है। खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता गोविंद मालू को केन्द्रीय मंत्री ज्योरितादित्य सिंधिया के कार्यक्रम से पुलिस ने धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए आये थे। सुरक्षा की वजह से पुलिसकर्मी लगातार भीड़ को हटाने में जुटे थे। जब गोविन्द मालू मंच के करीब पहुंचे तब सुरक्षा को देखते हुए वहां मौजूद पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की करके बाहर निकाल दिया।

बता दें कि वरिष्ठ नेता गोविन्द मालू के साथ हुए इस धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर वार किया है।

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

वरिष्ठ बीजेपी नेता गोविंद मालू के साथ इस तरह के व्यवहार किये जाने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इंदौर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों ने धक्कामुक्की कर बाहर खदेड़ा।

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री ज्योरितादित्य सिंधिया ने 17 अगस्त से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी। सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा देवास से शुरू होकर इंदौर में गुरुवार, 19 अगस्त को समाप्त हुई।