मिताली राज बनाया रिकॉर्ड, विश्व कप में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनी

शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड बना दिया। मिताली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेडॉन पार्क में आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के तीसरे और ओवरऑल 24वें विश्व कप मैच के दौरान यह रिकॉर्ड हासिल बनाया।

यह रिकॉर्ड इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क के नाम था, जिन्होंने 23 विश्व कप मैच खेले थे। बतौर कप्तान विश्व कप में दोनों की सफलता की बात करें तो क्लार्क ने साल 1997 से साल 2005 तक के अपने करियर के दौरान कुल 21 मैच जीते, एक मैच हारा और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं अपना आखिरी विश्व कप खेल रही मिताली ने 24 मैचों में से 15 मैच जीते हैं, आठ मैच हारे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है।

मिताली राज ने साल 2005 में अपना करियर की शुरुआत की थी। सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों में इंग्लैंड की सुसान गोटमैन (19 मैच), न्यूजीलैंड की ट्रिश मैककेल्वे (15 मैच) और आयरलैंड की मैरी-पैट मूर (15 मैच) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। भारत में आज हुए मैच में वेस्ट इंडीज को 155 से हरा दिया।