NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर चढ़ाई कार, गुस्साई भीड़ ने विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर मारा; देखें वीडियो

ओडिशा के खुर्दा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के जुलूस में पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक निलंबित विधायक ने अपनी एसयूवी चला दी। इस हादसे में पुलिस निरीक्षक सहित कुल 24 लोग घायल हो गए। जिसमे से पांच लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। साथ ही विधायक की गाड़ी को आग लगा डाली। इलाके में अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को बढ़ा दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 200 भाजपा कार्यकर्ता पंचायत समिति अध्यक्ष के चुनाव के लिए चिल्का झील के पास बानपुर पंचायत समिति कार्यालय के बाहर जुलूस निकाल रहे थे, तभी एक एसयूवी वहां पहुंची जो कि विधायक प्रशांत जगदेव की थी।

एक दलित भाजपा नेता की पिटाई की वजह से पिछले साल बीजू जनता दल से निलंबित किए गए जगदेव ने अपनी एसयूवी को कार्यालय की तरफ बढ़ाई, शुरुआत में उन्हें में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस निरीक्षक के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। पुलिस महानिरीक्षक नरसिंह भोल ने कहा कि उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और गाड़ी को आगे बढ़ाना जारी रखा, जिसकी वजह से आसपास खड़े लोग एसयूवी की चपेट में आ गए। इस घटना में कुल 24 घायल हो गए है। बानपुर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने विधायक की जम कर पिटाई कर दी जिस वजह से वह भी घायल हो गए।

वहां खड़े लोगो का आरोप है कि घटना के समय विधायक नशे की हालत में थे और उसने पहले पुलिस से झड़प की और फिर बिना किसी की बात सुने लोगों के ऊपर कार चढ़ा दी। भुवनेश्वर के एक अस्पताल में घायल विधायक को भर्ती कराया गया है।