MLC चुनाव, 12 सीटों के लिए इसी महीने मतदान भाजपा जीतेगी कम से काम आठ सीटें

उत्तर प्रदेश विधान परिषद् (MLC) की बारह सीटों के लिए इसी महीने 28 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी।

तीस जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा की 12 सीटें खाली हो रही है, जिसमे से उत्तर प्रदेश के वर्तमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी है।

इन बारह सीटों में से फिलहाल समाजवादी पार्टी के पास 6 सीटें, भाजपा के पास दो सीटें, बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीटें हैं। वहीँ नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट खाली है।

उच्य सदन की एक सीट के लिए वोट काउंट 35 है और भाजपा के पास 309 विधायक हैं। मतलब कि भाजपा आसानी से आठ सीटों पर कब्ज़ा जमा सकती है, उसके बाद भी उसके 29 विधायक बचे रह जाएंगे।

समाजवादी पार्टी को एक सीट मिल सकती है, बसपा का खाता भी नहीं खुलेगा

वर्तमान सीटों के हिसाब से देखा जाए तो इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को एक सीट मिलना लगभग तय है। वहीँ बहुजन समाजवादी पार्टी का एक सीट भी जीतना मुश्किल लग रहा है।

30 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले छह सपा विधान परिषद सदस्यों (MLC) में अहमद हसन, आशु मलिक, रमेश यादव, राम जाटान राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहेब सिंह सैनी शामिल हैं

बसपा के प्रदीप जाटव और धर्मवीर सिंह अशोक भी विधान परिषद में अपना छह साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. हालांकि बसपा के पास महज दस सदस्य ही बचे हैं और जब तक उसे अन्य विपक्षी या बीजेपी का समर्थन नहीं मिलेगा, तब तक उच्च सदन में बसपा का एक भी सदस्य नहीं जा पाएगा।

A.R Rahman Birthday Special: बचपन का नाम दिलीप कुमार आखिर कैसा रहा A.R Rahman बनने तक का सफर