मोबाइल एप का दावा, “सिखाऊंगा शशि थरूर जैसी इंग्लिश”- थरूर बोले, “क़ानूनी कार्रवाई करूँगा”
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक मोबाइल एप के ऊपर क़ानूनी कार्रवाई करने की बात की है। दरअसल ये मोबाइल एप अपने यूजर्स को शशि थरूर जैसी इंग्लिश सिखाने का दावा कर रहा है, साथ ही इस एप में शशि थरूर की तस्वीर और नाम का भी इस्तेमाल किया गया है। इसे लेकर नाराज़ शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा, ” इस मोबाइल अप्लीकेशन ने मेरे नाम और फोटो का इस्तेमाल बिना मेरी अनुमति के किया है, ऐप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि ऐप ने अपने विज्ञापन में लोगों को उनकी स्टाइल की अंग्रेजी सिखाने का दावा किया है, इतना ही नहीं उनकी अनुमति के बिना उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया है।”
This has been drawn to my attention by many unwitting students who were misled by this app. I wish to make it clear that I have NO connection to this app &have NOT endorsed it in any way. I will take legal action to stop the misuse of my name & image for commercial purposes. pic.twitter.com/C2dZhP47dd
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 22, 2021
शशि थरूर का यह ट्वीट ट्रोल करने लगा, कई लोग इस ट्वीट पर कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने इस एप का समर्थन करते हुए कहा कि इस एप ने ऐसा नहीं कहा है कि शशि थरूर हमारे पाठ्यक्रम का समर्थन करते हैं, यह बस उदाहरण के लिए है। वहीँ कुछ लोगों ने कहा कि ये एक अच्छा आईडिया है, लोगों को अगर शशि थरूर इंग्लिश सिखाए तो अच्छा होगा।
ये भी पढ़े-सर्वे : बंगाल में टीएमसी को बहुमत नहीं, भाजपा कर सकती है बड़ा उलटफेर