मोदी ने कहा, “टोलाबाज बंगाल को लुटते रहे और दीदी आप देखती रही”

बंगाल में दूसरे चरण का मतदान जारी है, इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री कुचबिहार के राश मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने जमकर तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के ऊपर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ‘2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा। बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में उसे बड़ी जीत मिल रही है। आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने दीदी के ऊपर युवाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पर्यटन ही बंगाल की असली ताकत हैं, दीदी ने बंगाल में पर्यटन के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा ‘दीदी की सरकार द्वारा हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को रोका जाएगा तो पर्यटन कैसे बढ़ेगा? दीदी की सरकार की बेरुखी का ​सीधा नुकसान यहां के युवाओं को हुआ है।’

,मुसलमान भीं नहीं देंगे ममता को वोट

पीएम ने कहा कि ममता बनर्जी को अब पता चल चूका है कि उनके हाथों से मुस्लिम वोट बैंक भी निकल चूका है अभी हाल ही में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो। आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया है।

बंगाल में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के टोलाबाज बंगाल को लुटते रहे और बंगाल की मुख्यमंत्री ये सब चुप होकर देखती रही।