NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में कोरोना संकट के बीच मोदी करेंगे हाई लेवल मीटिंग, टीकाकरण पर भी होगी चर्चा

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुरे देश में कोरोना ने कहर मचा रखा है। हर दिन देश में 3 लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं, वहीँ अगर मौत के आंकड़े की बात करें तो हर रोज़ लगभग 4000 संक्रमितों की मौत कोरोना की वजह से हो रही है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हाई लेवल मीटिंग करने रहे हैं। इस मीटिंग में वे भारत के टीकाकरण अभियान पर भी करेंगे।

विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर को संभालने में नाकाम रही है, देशभर में ऑक्सीजन, बेड और जरूरी दवाओं की किल्लत के मामले आए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा, “100 साल की सबसे भीषण महामारी हर कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हम अदृश्य दुश्मन का सामना कर रहे हैं. उससे युद्ध- स्तर पर मुकाबला किया जा रहा है।”

एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देशवासी जिस दर्द का सामना कर रहे हैं, मैं उसे महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने कहा कि कोविड- 19 ग्रामीण भारत में तेजी से फैल रहा है। ग्रामवासियों को मास्क पहनने सहित बचाव के जरूरी उपाय करने चाहिये।

आपको बता दे कि भारत फिलहाल कोरोना के दूसरे लहर के चपेट में हैं। इसी के साथ ही विशेषज्ञों के द्वारा तीसरे लहर के जल्द ही आने की भविष्यवाणी की जा रही है।

ये भी पढ़े – बंगाल में हो रही है बलात्कार और हत्याएं:अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख विजय सांपला