मोदी जी के सिपाही “हार्दिक पटेल” आज बीजेपी में होंगे शामिल

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान हार्दिक पटेल के साथ अहमदाबाद के भाजपा कार्यालय कमलम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहेंगे। इस बीच कार्यक्रम में पार्टी के 15 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद होंगे।

भाजपा जॉइन करने से पहले उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि “राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा”।

हार्दिक ने कहा कि आजतक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी। कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं। स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने बीते महीने 18 मई को कांग्रेस (Congress) को अपने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद से सौंप दिया था। कांग्रेस छोड़ते वक्त हार्दिक ने कहा था कि “मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा”।

इस्तीफे देने के बाद से पटेल लगातार भाजपा की तारीफ भी कर रहे थे, साथ ही इसके वह खुद को हिंदुत्व का समर्थक भी बता रहे थे। पटेल ने राहुल गांधी पर कई आरोप भी लगाए थे। तभी से इसी को देखते हुए यह संभावना थी कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने का मूंड बना लिया है।

यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पटेल आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ना तय बताया जा रहा है। यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि पटेल सौराष्ट्र की मोरबी या अहमदाबाद जिले में अपने पैतृक गांव वीरमगाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर संकेत भी दिए थे।

आपको बता दे कि 2014 में हार्दिक पटेल सरदार पटेल ग्रुप से जुड़े थे और उन्होंने पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। यह आंदोलन कुर्मी, पाटीदार और गुर्जर समुदाय को OBC में शामिल करवाने के साथ उन्हें सरकारी नौकरियां दिलवाना था। इसी आंदोलन के बाद से ही हार्दिक पटेल सुर्खियों में आए थे। इसके बाद इन्होंने। सितंबर 2015 में पटेल नवनिर्माण सेना का गठन किया