मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस की बढीं मुश्किलें,नई फिल्मों में कोई नहीं कर रहा साइन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने के बाद से ही जैकलीन फर्नांडीज की मुसीबतें कम होना का नाम नहीं ले रही हैं।

एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बार-बार अभिनेत्री को सम्मन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ जबरन वूसली मामले में नाम आने के बाद से ही अभिनेत्री के हाथ से तेजी से प्रोजेक्ट्स निकलते जा रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ₹200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग मामले के बीच अनिश्चितता के चलते कोई भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को अपनी नई फिल्म में साइन नहीं कर रहा है।

जैकलीन के साथ काम कर चुके एक फिल्ममेकर ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से कहा, “ईडी के कई समन के बाद उन्हें (जैकलीन) तेज़ी से काम मिलना बंद हो रहा था।”

क्या है पूरा मामला?

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को चार्जशीट दायर करते हुए जैकलीन को आरोपी बनाया था।

जानकारी के मुताबिक, ईडी का यह मानना है कि अभिनेत्री को यह पहले से पता था कि ठग सुकेश एक अपराधी है। साथ ही उन्हें यह भी पता था कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है।