NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Monkeypox scare: दिल्ली में 22-वर्षीय महिला मिली मंकीपॉक्स से संक्रमित

दिल्ली में 22-वर्षीय एक महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई है और यह राष्ट्रीय राजधानी में इसका 5वां केस है।

इसके साथ ही देशभर में मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या 10 हो गई है। भारत में मंकीपॉक्स के एक मरीज की मौत हुई है। वह केरल का रहने वाला था और यूएई से लौटा था।

लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार ने कहा, “मरीज़ हमारे अस्पताल में भर्ती थी। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई।”

उन्होंने बताया, “वर्तमान में 4 मरीज़ भर्ती हैं। एक मरीज़ को डिस्चार्ज किया जा चुका है।”

देश में मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की लिस्ट जारी की है।

इसमें कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति के साथ देर तक संपर्क में रहने से या उसके साथ बार-बार संपर्क में आने से बीमारी लगने का खतरा होता है।

मंत्रालय ने संक्रमित व्यक्ति को दूसरों से अलग-थलग करने की सलाह दी है ताकि बीमारी न फैले। इसके साथ ही हैंड सैनिटाइटर का इस्तेमाल करने, साबुन और पानी से हाथ धोने, किसी मरीज के करीब होने पर मास्क और हाथों को डिस्पोजेबल दस्ताने से ढंकने और कीटाणुनाशक का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस (जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस) है। इसके लक्षण चेचक के रोगियों में देखे गए लक्षणों के समान हैं।