NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मूस जट्टाना ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा- बहन के तलाक की वजह से मिली शो में जगह

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद, अभिनेत्री शमिता शेट्टी का बिग बॉस शो में जाना, कई लोगों को पसंद नहीं आया। वे जब से बिग बॉस में गई है, तभी से सुर्खियों में छाई हुई है। शो में मूस जट्टाना ने भी शमिता का मज़ाक उड़ाया।।

सोशल मीडिया पर मूस जट्टाना की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। वे कह रही है:- मैंने सुना है कि शमिता शेट्टी ने अपनी बहन की शादी की वजह से बिग बॉस का घर छोड़ा था। अब अपनी बहन की तलाक की वजह से ही शिमता शेट्टी दुबारा इस घर मे आ गई है ।

https://www.instagram.com/p/CSlfmq2CzBA/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसा कहकर मूस जट्टाना ज़ोर-ज़ोर से हस्ती नज़र आई । प्रशंसकों को मूस जट्टाना का यह अंदाज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

इसी कारण से मूस जट्टाना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई है।