दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20 हज़ार से ज्यादा मामले आये सामने, 30 लोगों की हुई मौत

कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक राहत देने वाली खबर आई है। राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद थोड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21 हज़ार से कम नए सामने आए हैं जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी भी दिल्ली में कोविड रेट 30.64 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना का पीक गुज़र चुका है। अब मामलों में गिरावट देखने को मिलेगी।

बात दें दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का आज दूसरा हफ्ता है। दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू के कारण कोरोना की रफ्तार भी अब धीमी पड़ने लगी है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20718 नए केस दर्ज किए गए। जबकि 30 लोगों की मौत हुई। हालांकि दिल्ली संक्रमण दर अभी भी 30 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं कोरोना के कुल 93407 एक्टिव केस हैं।

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कल कोरोना के मामले परसों की तुलना में साढ़े 4 हजार कम आए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर हैं। लेकिन आज मामले में गिरावट आई है। जैन ने यह भी कही थी कि आज दिल्ली में कोरोना के मामलों में और कमी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 दिनों में अस्पताल में भर्ती होने की दर नहीं बढ़ी है। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में मामले और कम आ सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि दिल्ली में 85% अस्पताल के बेड खाली हैं। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना मामले का पीक अब आ गया है। देखते हैं कब गिरावट शुरू होती है। ऐसा लगता है मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है।