200MP कैमरे के साथ मार्किट में धूम मचाने को तैयार Motorola Frontier, Photo हुई Viral

मोटोरोला ने ये बात साबित कर दी है कि वो जो बोलता है वो करता है। और एक बार फिर अपने धांसू अंदाज के साथ मोटो लेकर आ रहा है 200 मेगपिक्सल के कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन। तो तैयार हो जाइए एक नए एक्सपीरियंस के लिए…

जुलाई में अपने 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ मोटोरोला (Motorola)अपने धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कंपनी के इस फोन का नाम Motorola Frontier हो सकता है। वैसे तो फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च होगा, तो भारत को फिलहाल इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

फीचर्स तो जान लीजिए
इस अपकमिंग फोन में मोटो स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर ऑफर करने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह फोन 12जीबी के LPDDR5 RAM और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। और फोटोग्राफी की तो पूछो ही मत क्योंकि हम खुद बता देंगे। कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दे सकती है। जिसमें से 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं फ्रंट में 60MP का बहत्तरीन कैमरा होगा।

moto 200mp camera phone
moto 200mp camera phone

मैन चीज रह गई “बैटरी”
उड़ती उड़ती खबर है कि कंपनी इसमें 4500mAh की बैटरी दे सकती है। जो 125 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इसमें 30 से 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे सकती है। ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड मोटोरोला कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। और आखिर में कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में आपको 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। तो हुआ ना कुल मिलाकर धासू फोन। वैसे फोन की कीमत अभी लीक नहीं हुई है तो उसके लिए थोड़ा इंतजार तो बनता है भाई…