Motorola ने Moto G42 किया लाँच, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

Motorola ने Moto G42 आज अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में Motorola का लेटेस्ट मॉडल है। यह मोटो G41 का सक्सेसर भी बताया जा रहा है। फोन में IP52 की वाटर-रेपेलेंट सर्टिफिकेशन भी दी गई है। इसका मतलब यह फोन को पानी में गिरने पर डैमेज होने से बचाता है। Motorola G42 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो अमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरों दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन कंपनी का प्रोसेसर लगा है। Moto G42 का मुकाबला Redmi Note11, Realme9i और PocoM4 से बताया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशंस


Moto G42 Android 12 चलता है और इसमें 6.4 इंच का FullHD+ (1,080×2,400 Pixel) Emoled Display 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60 Heartz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
फोन Snapdragon 680 SoC पर चलता है, साथ में Adreno 610 GPU और 4GB LPDDR4x रैम है।
Moto G41 Triple Camera सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ शूटर के साथ-साथ 2MP का मैक्रो शूटर भी लगा है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Moto G42 फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसमें f / 2.2 लेंस है।
Moto G42 में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं और इसमें डॉल्बी ऑटमोस के लिए सपोर्ट शामिल है।
Moto G42 में 64GB का ऑनबोर्ड uMCP स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक तक बढ़ा सकते हैं।
Moto G42 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।

मोटो G42 की कीमत


भारत में मोटो G42 की कीमत 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है, तो वहीं फोन दो अटलांटिक ग्रीन और मैटेलिक रोज कलर ऑप्शन में मौजूद है। यह फोन 11 जुलाई से Flipkart के अलावा रिटेल स्टोर्स से भी लिया जा सकेगा। Moto G42 पर SBI कार्ड से पेमेंट करने पर लॉन्च ऑफर पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।