NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मौनी रॉय स्टाइलिश लुक में हुईं स्पॉट तो फैन्स बोले- ये क्या बार्बी डॉल बनकर घूम रही है…

मौनी रॉय अपने स्टाइलिश लुक से काफी चर्चाओं में रहती है। मौनी जो भी पहनती हैं, वह उन पर जंचता है और प्रशंसको को उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी खूब पसंद आता है। वे हमेशा की तरह ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं। हालही में मौनी रॉय एयरपोर्ट में नज़र आई तो उनका स्टाइलिश लुक सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में मौनी मल्टी कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं।

इस वीडियो को जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है, जिसमें अभिनेत्री मौनी रॉय का लुक देखने लायक है। इस वीडियो में मौनी रॉय पिंक स्कर्ट के साथ मल्टी कलर की शर्ट और टॉप पहने हुई है। इनकी आंखों पर ब्लैक कलर का बड़ा सा चश्मा लगाया हुआ है।

मौनी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। मगर कुछ लोग मिलकर मौनी रॉय को ट्रोल कर रहे है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘ये क्या बार्बी डॉल बनकर घूम रही है। यह परफेक्ट एयरपोर्ट लुक नहीं है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘कार्टून’, जबकि कुछ यूजर्स मौनी को ‘खूबसूरत’ व ‘ग्लैमरस’ भी बता रहे हैं।

इस वीडियो को 12 हज़ार से ज्यादा व्यूज आ चुके है। विरल भयानी ने इस वीडियो के शीर्षक में लिखा #moniRoy expresses her happiness on the big victory by our national crush #neerajchopra ?

https://www.instagram.com/p/CSTEKwDKG9q/?utm_source=ig_web_copy_link

मौनी रॉय अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगी।