मध्यप्रदेश में क्षतिग्रस्त कर दी गई गाँधी प्रतिमा, पुलिस ने कहा, “बंदरों ने किया”
मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक स्कूल प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना की प्रारंभिक जांच करते हुए बताया कि ऐसा स्कूल प्रांगण में मौजूद बंदरों के द्वारा किया गया।
मंदसौर के एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, ‘किसी को भी स्कूल के अंदर जाते हुए नहीं देखा गया। स्कूल का चौकीदार भी रात 8 बजे तक ड्यूटी पर था। इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां बंदरों ने मूर्ति का हाथ तोड़ दिया था। बाद में उसकी मरम्मत की गई थी।’
Madhya Pradesh: Idol of Mahatma Gandhi was found damaged in premises of a school in Mandsaur y'day.
"No one was seen crossing the school boundary & watchman was on duty till 8pm. Earlier, an incident was reported where monkeys broke arm of the idol & it was repaired," said SP pic.twitter.com/K2BgdzhJAF
— ANI (@ANI) March 11, 2021
उन्होंने आगे कहा कि इस बात की संभावना है कि बंदरों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया हो। इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया है और अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है। अफजलपुर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और अगे की जांच की जा रही है।
कांग्रेस ने इस मामले पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता दीपक सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना बड़ा अपराध है। चौहान ने कहा, ‘मंदसौर एसपी कह रहे हैं कि बंदरों ने मूर्ति के साथ बर्बरता की है, क्या वह भाजपा के बंदरों का जिक्र कर रहे हैं?’