NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुप्रीम कोर्ट पहुंची मुख्तार अंसारी की पत्नी: कहा, “यूपी पुलिस मार देगी मेरे पति को”

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से उनके पति के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। याचिका में मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी ने अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल ट्रांसफर करने के दौरान और कोर्ट में पेशी समेत अन्य मौकों पर सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश देने की मांग की है। . याचिका में कहा गया है कि अंसारी की जान को खतरा है।

उनके जीवन के लिए आसन्न खतरे का हवाला देते हुए (बीजेपी के खिलाफ सफलतापूर्वक चुनाव लड़ने और यूपी में बीजेपी के सदस्यों के खिलाफ मामलों के गवाह होने के कारण), अंसारी की पत्नी ने प्रार्थना की है कि संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाए कि उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिले और इस प्रक्रिया के दौरान उनका एनकाउंटर ना किया जाए।

बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस आज सुबह – सुबह मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शिफ्ट करने के लिए पंजाब पहुँच गई है। वहां से मुख्तार अंसारी को जरुरी प्रकिया को पूरी करके उत्तर प्रदेश के बांदा लाया जा रहा है।

26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मुख़्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शिफ्ट किया जाए, ताकि उत्तर प्रदेश पुलिस उनके ऊपर लगे आरोपण की जांच कर सके। उसके बाद पंजाब के गृह विभाग ने खत लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार को कहा था कि वे मुख़्तार अंसारी को आठ अप्रैल या उससे पहले ले जा सकते हैं।